फरीदाबाद: डीसीपी एनआईटी डॉक्टर अर्पित जैन ने अपने कार्यालय में मैरिज गार्डन/ बैंकट हॉल व होटल मालिक/ मैनेजर के साथ अपने कार्यालय मे मिटिग ली ।उपरोक्त सभी को मीटिंग के दौरान निर्देशित किया गया कि शादी एवं पार्टियों के दौरान उचित पार्किंग की उचित व्यवस्था करें शादी में आने वाले लोग यह सुनिश्चित करें कि शादी में आने वाले लोग अपने वाहन मुख्य सड़क पर पार्क ना करें । उपरोक्त स्थलो पर वाहनों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड लगाएं ।
डीसीपी जैन ने मीटिंग के दौरान होटल/ गेस्ट हाउस के मैनेजर/ मालिकों को निर्देश दिए कि 26 जनवरी के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसलिए सभी आगंतुक का रिकॉर्ड मेंटेन करके रखें।
कोई भी संदिग्ध या बाहरी/ विदेशी अगर उनके यहां ठहरता है तो उसकी सूचना 9999 150000 व 100 न० के अलावा अपने इलाका के थाने की पुलिस को सूचित करें ।
Post A Comment:
0 comments: