नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार जल्द कट्टरपंथी संगठन पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन लगाने जा रही है। हाल में हुई हिंसा के बाद डीजीपी ने अब जो रिपोर्ट सरकार को भेजी है उसमे पीएफआई पर बैन लगाने के लिए कहा है। पुलिस के मुताबिक़ इस संगठन के दो दर्जन लोग गिरफ्तार किये गए हैं जो हिंसा में शामिल थे और उनके पास से कई ऐसे सबूत मिले हैं जो देश भर के कटटरपंथी संगठनों से जुड़े हैं।
रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पहले लखनऊ और उसके एक दिन बाद शुक्रवार को हिंसक घटनाओं में यही संगठन शामिल था। लखनऊ पुलिस ने पीएफआई के प्रदेश संयोजक वसीम अहमद समेत अन्य पदाधिकारियों को भी शहर में बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी करने के मामले में गिरफ्तार किया था।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्य्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इशारा किया है कि जल्द इस संगठन को बैन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पीएफआई का हाथ हिंसा की तमाम घटनाओं में सामने आया है और इस संगठन में सिमी के लोग ही शामिल हैं। ऐसे में अगर सिमी भी रूप में उभरने का प्रयास करेगा तो उसे कुचल दिया जाएगा।
Uttar Pradesh DGP OP Singh writes letter to Ministry of Home Affairs, requesting to 'impose a ban on Popular Front of India (PFI) as investigations found PFI's involvement in the violent protests against #CitizenshipAmendmentAct that took place on 19 December pic.twitter.com/seqALvyrl6— Doordarshan News (@DDNewsLive) December 31, 2019
Post A Comment:
0 comments: