लखनऊ: बवाल छात्र हर जगह बवाल मचा रहे हैं। जामिया और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाद अब लखनऊ के नदवा कॉलेज में उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया है। दारुल उलूम नदवातुल उलामा (नदवा कॉलेज) के गेट पर छात्रों और पुलिस में हिंसक झड़प के हालात बन रहे हैं। पुलिस ने कॉलेज के गेट को बंद कर दिया है। भीतर से सैकड़ों छात्र जामिया के छात्रों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा छात्र गेट की दूसरी तरफ खड़े पुलिसवालों पर ईंट-पत्थर भी फेंके। कुछ पुलिसवाले भी छात्रों पर जवाबी पत्थरबाजी करते दिखे।
हरियाणा अब तक की टीम इस समय लखनऊ में ही है जहाँ से सूत्रों से पता चला है कि इन छात्रों को उन्होंने ही भड़काया जो अन्य जगहों पर छात्रों को भड़का रहे हैं। संभव है छात्रों को भड़काकर एक तुच्छ राजनीति की जा रही है। परदे के पीछे के असली पत्थरबाज जल्द बेनकाब हो सकते हैं।
देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: