नई दिल्ली: रात्रि के अँधेरे में चलने देश की बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं तो दिन के उजाले में भी तमाम दरिंदों ने हजारों वारदातों को अंजाम दिया है। कभी-कभी सवाल उठाया जाता है कि देश की संसद में भी गलत लोग आराम से पहुँच जाते हैं ,कई सांसदों पर बड़े बड़े संगीन मामले दर्ज हैं तो देश के गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम हाल में ही कई महीने तक तिहाड़ जेल में रहकर फिर संसद पहुंचे हैं। देश की संसद की बात करें तो आज संसंद में एक शर्मनाक घटना दो कांग्रेसी सांसदों ने अंजाम दिया है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर बढ़ने वाले कांग्रेस सांसद डीन कुरियाकोस और टीएन प्रतापन को सस्पेंड करने की मांग की है।
आज लोकसभा में जब स्मृति ईरानी रेप की घटनाओं पर बोल रही थीं तो कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और उनके बीच में नोकझोंक हुई, इसके बाद कांग्रेस के दोनों सांसद स्मृति ईरानी की ओर बढ़ने लगे तभी टीएमसी के सांसद सौगात राय ने दोनो सांसदों को रोका। ये दोनों सांसद केंद्रीय मंत्री ईरानी की तरफ क्यू बढ़ रहे थे? बड़ा सवाल उठता है। इस मामले पर कई विपक्षी दलों के नेताओं का स्मृति ईरानी को साथ मिला है। आम आदमी पार्टी के संसद भगवंत मान ने कहा कि आज जो कुछ हुआ मैं इसकी निंदा करता हूँ। उन्होंने कहा कि कानून बनाने वाला ही कानून तोड़ेगा तो किसपर भरोसा किया जाए, उधर, कांग्रेस सांसदों की ओर से अधीर रंजन ने स्मृति ईरानी से माफी मांगी है। इस पूरे हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि मैं सोमवार को महिलाओं के ऊपर बोलूंगी और देखूंगी कि विपक्ष के लोग मुझे कैसे रोकते हैं।
The shameful way in which Congress leaders have politically connected issues of women's respect and security to communalism is unprecedented.— BJP (@BJP4India) December 6, 2019
Why are leaders from Bengal passing opinions on the heinous crimes in Hyderabad & Unnao silent on the Malda case?: Smt. @smritiirani pic.twitter.com/V2dEwWp40f
Post A Comment:
0 comments: