नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर हो रही हिंसा के दौरान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक अजीब खबर आ रही है जहाँ एक सिपाही की जान पर्स में रक्खे सिक्कों ने बचाया। शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे। कुछ प्रदर्शनकारियों ने गोली भी चलाई। उस समय कांस्टेबल विजेंद्र कुमार ड्यूटी पर तैनात थे।
विजेंदर कुमार फिरोजाबाद एसपी के एस्कॉर्ट में शामिल थे जब विरोध-प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया और फायरिंग शुरू हुई। अचानक एक उपद्रवी ने विजेंद्र कुमार पर गोली चलाई और गोली बुलेटप्रूफ जैकेट के आर-पार चली गई और सिक्कों से भरे वॉलिट में जाकर फंस गई। विजेंदर ने वॉलिट जैकेट की ऊपर वाली जेब में रखा हुआ था जिससे उनकी जान बच गई। विजेंदर कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा दूसरा जीवन है और मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं। उन्होंने बताया कि भारी पथराव और फायरिंग के बीच मुझे हिंसक भीड़ को रोकना था। इसी दौरान एक गोली मेरे सीने की तरफ आई। मेरी बुलेटप्रूफ जैकेट तो इससे नहीं बचा पाई लेकिन मेरे वॉलिट जिसमें मैंने भगवान शिव की तस्वीर और कुछ सिक्के रखे थे उसने बचा लिया। इस दौरान उनके 40 साथी घायल हो गए। कइयों को गोली भी लगी इनका इलाज चल रहा है।
Firozabad : Police constable just escaped the death.— SpiritualGeek 2.0☢⚠ (@spiritualgeek2) December 22, 2019
It doesn't seems protests anymore. It is just that they are on killing spree pic.twitter.com/5nrrpb6UsN
Post A Comment:
0 comments: