फरीदाबाद: तिगांव की एक खस्ताहाल सड़क के बारे में सीएम से शिकायत की गई है। कहा गया है कि पिछले 6 महीने से तिगांव रोड प्रिंसेस पार्क सेक्टर 86 की सड़क की हालत दयनीय है। आज इस सड़क पर एक स्कूल बस फंस गई। स्थानीय निवासियों के लिए ये सड़क जान का खतरा बनी हुई है। सड़क निर्माण जल्द करवाने की गुहार लगाई गई है। कहा गया है कि सड़क का निर्माण कार्य धीमी रफ़्तार से चल रहा है।
इस ट्वीट पर सीएमओ हरियाणा ने ऐक्शन लिया है और ट्वीटकर्ता से पूरी जानकारी और मोबाइल नंबर माँगा गया है।
Pathetic condition of tigaon road princess park sector 86 since last 6 months. School bus got stuck there today. Please construct the road soon its life threatening for residents @sonalgoelias @Mcf_Faridabad pic.twitter.com/tMv0nVeJHw— anshul bhadoria (@Anshu1386) December 13, 2019
Please share your contact number and address details via Direct Message, thank you.— CMO Haryana (@cmohry) December 14, 2019
Post A Comment:
0 comments: