फरीदाबाद। हरियाणा वेयर हाऊस कार्पाेरेशन के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि विकास कार्याे में रोड़ा अटकाने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा और उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य पृथला क्षेत्र का समग्र विकास कराना है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे। रावत सोमवार को सेक्टर-15ए स्थित अपने निवास पर पृथला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के सरपंचों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। नयनपाल रावत ने कहा कि जो भी अधिकारी पंचायतों और सरपंचों के विकास कार्यों को करने में रुकावट बनेगा उसको यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहले भी भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया था और अब भी लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन ही मिलेगा। श्री रावत ने कहा कि सरपंच गांवों में विकास कार्य करवाने की धुरी होते है और उनके माध्यम से ही गांवों का समग्र विकास करवाया जाता है इसलिए सरपंच विकास कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखें। इस बैठक में क्षेत्र के करीब 104 गांवों के सरपंचों व ब्लाक मेम्बर ने भाग लिया और अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखी।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गांवों में विकास के पहिए को और तेजी से चलाने के लिए सरपंचों से जहां सुझाव लिए गए वहीं उनसे विकास कामों के लिए एस्टीमेट भी मांगे गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। ज्यादातर गांवों के सरपंचों ने अधिकारियों की शिकायत करते हुए नयनपाल रावत को बताया कि वह विकास कार्यों में टांग अड़ाते हैं। वही वेयरहाउस के चेयरमैन ने उनको आश्वासन दिया कि यदि कोई अधिकारी पंचायत और सरपंच पर अनावश्यक दबाव या फिर उनके विकास कार्य में टांग बढ़ाएगा तो उसको यहां पर नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार में पंचायतों का दायरा बढ़ाया है और हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ रुपये देने का जो ऐलान किया है, उसी के तहत बल्लभगढ़ व पृथला ब्लाक में ढाई-ढाई करोड़ की विकास कार्याे के लिए राशि जल्द वितरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत कार्य कर रही है और आने वाले पांच सालों में पृथला सहित पूरा हरियाणा विकास के मामले में देश का सबसे अव्वल राज्य बनकर उभरेगा।
Post A Comment:
0 comments: