नई दिल्ली: दिल्ली में टुकड़े गैंग जिस तरह से तांडव मचा रहा है उससे दिल्ली सरकार बुरी तरह घिर गई है। कहा जा रहा है ये आग केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली को गोधरा बनाने की तैयारी कर रहा है। पहले भी इस विधायक के रूप कई संगीन आरोप लग चुके हैं। जेल भी जा चुका है। प्रशांत पटेल ने लिखा है कि केजरी के दंगाई गुंडे अमानतुल्लाह खान द्वारा दिल्ली को गोधरा बनाने की तैयारी है। 4 CNG सिलेंडर सहित बसों को आग लगाई गई, यह बड़े विस्फोट करके आतंकी हमला है। #CABProtests के नाम पर सुखदेव विहार में हिंदुओं के घरों पर हमला हुआ है,दिल्ली में मोपला-नोआखाली की पुनरावृत्ति हो रही है।
केजरी के दंगाई गुंडे अमानतुल्लाह खान द्वारा दिल्ली को गोधरा बनाने की तैयारी है।4 CNG सिलेंडर सहित बसों को आग लगाई गई, यह बड़े विस्फोट करके आतंकी हमला है।#CABProtests के नाम पर सुखदेव विहार में हिंदुओं के घरों पर हमला हुआ है,दिल्ली में मोपला-नोआखाली की पुनरावृत्ति हो रही है।
— प्रशान्त पटेल उमराव (@ippatel) December 15, 2019
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा है कि ये आतंकवादी हमला हैं, CNG सिलिंडर वाली बस में आग लगाने का मतलब हैं बड़े ब्लास्ट करने की साजिश हैं, इसे आतंकवादी हमले के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता ये आग अमानतुल्ला खान ने लगवाई, दिल्ली में गोधरा कांड दोहराने की तैयारी हैं
ये आतंकवादी हमला हैं— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 15, 2019
CNG सिलिंडर वाली बस में आग लगाने का मतलब हैं बड़े ब्लास्ट करने की साजिश हैं
इसे आतंकवादी हमले के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता
ये आग अमानतुल्ला खान ने लगवाई
दिल्ली में गोधरा कांड दोहराने की तैयारी हैं pic.twitter.com/nDlXmyDN2t
Post A Comment:
0 comments: