नई दिल्ली: कल आधी रात्रि को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद आज सुबह उन राज्यों में बिल का काफी विरोध हो रहा है जिन राज्यों में घुसपैठियों की भरमार है। घुसपैठियों को लगता है कि अब भारत में रहना मुश्किल है और ऐसे लोगों का कई पार्टियां समर्थन भी कर रहीं हैं क्यू कि घुसपैठी उनके वोटबैंक बन चुके हैं।
Assam: All Assam Students' Union (AASU) holds a protest in Dibrugarh against #CitizenshipAmendmentBill which was passed in Lok Sabha, yesterday. pic.twitter.com/En1Zl7IgzE— ANI (@ANI) December 10, 2019
असम में सड़कों पर आगजनी देखी जा रही है और नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (NESO) और ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) ने आज सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 12 घंटे का बंद बुलाया है। इस संगठन को कई स्थानीय पार्टियों का भी साथ मिल रहा है। त्रिपुरा और पच्छिम बंगाल में भी बिल का विरोध हो रहा है।
Assam: Locals stage a protest in Dibrugarh against #CitizenshipAmendmentBill. The Bill was passed in Lok Sabha yesterday. pic.twitter.com/4FlzRJk6U9— ANI (@ANI) December 10, 2019
Post A Comment:
0 comments: