नई दिल्ली: महाराष्ट्र की राजनीति में इस बार बहुत कुछ नया हो रहा है। सीएम उद्धव ठाकरे का आज सदन में दर्द छलक उठा और उन्होंने पूर्व सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत सी चीजें सीखी हैं, मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में मैंने कभी भी सरकार के साथ विश्वासघात नहीं किया। उद्धव ठाकरे ने सदन में देवेंद्र फडणवीस से कहा कि अगर आप हमारे लिए अच्छे होते तो यह सब नहीं होता। मैं आपको विपक्ष का नेता नहीं बल्कि जिम्मेदार नेता कहूंगा। सीएम ठाकरे के सम्बोधन से ऐसा लगा कि वो कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाकर बहुत खुश नहीं हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस और एनसीपी मलाईदार पद मांग रहे हैं जिससे उद्धव परेशान हैं।
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की बात करें तो उन्होंने अब भी हार नहीं मानी है। आज उन्हें विपक्ष का नेता चुना गया जिसके बाद सदन में उन्होंने कहा कि मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना,
मैं समंदर हूँ, लौटकर वापस आऊँगा !
मेरा पानी उतरता देख— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) December 1, 2019
मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना
मैं समंदर हूँ
लौटकर वापस आऊँगा ! #Maharashtra #MaharashtraAssembly pic.twitter.com/erM8LJeQKi
Post A Comment:
0 comments: