नई दिल्ली: अभी वकील वृंदा ग्रोवर सामने आई हैं। कुछ और लोग भी जल्द सामने आ सकते हैं जो पुलिस का मनोबल गिराएंगे लेकिन देश के लगभग 99 फीसदी लोग पुलिस के साथ खड़े हैं इसलिए पुलिस ऐसे लोगों के बयानों को दरकिनार कर दे। पुलिस के लिए बड़ी खुशखबरी हैदराबाद से आ रही है जिसे सुन पुलिस को और खुशी मिलेगी। ख़ास जानकारी मिल रही है कि जहाँ पुलिस ने चारों दरिंदों को ढेर किया था वहां अब हजारों की भीड़ पहुँच गई है और अधिकतर लोग हाथों में फूल लेकर गए हैं और पुलिस पर फूल बरसाए जा रहे हैं। घटनास्थल पर तमाम लोग पुलिस पर फूल बरसाते दिखे। मौके पर अब भी भारी पुलिसबल मौजूद है। लोग हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
#WATCH Hyderabad: 'DCP Zindabad, ACP Zindabad' slogans raised near the spot where where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter by Police earlier today. #Telangana pic.twitter.com/2alNad6iOt— ANI (@ANI) December 6, 2019
आपको बता दें कि 10 दिन पहले बुद्धवार की रात्रि चार युवकों ने पहले एक महिला डाक्टर की स्कूटी पंचर की फिर मदद के बहाने रात्रि में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया फिर हत्या कर आग लगा दी। उसके बाद देश के लोग सड़कों पर उतरे पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया और अब ठोंक दिया।
जिस जगह हैदराबाद रेप केस के आरोपियों का एनकाउंटर हुआ, वहाँ बड़ी तादाद में आम लोग पुलिस पर फूल बरसा रहे हैं.#Hydearabad #Encounter pic.twitter.com/rIC1w27tLZ— रोहित सरदाना (@sardanarohit) December 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: