Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

हरियाणा सरकार ने वर्ष 2020 के दौरान सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी की 

Haryana Government released list of public holidays during the year 2020
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 5 दिसंबर- हरियाणा सरकार ने वर्ष 2020 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक अवकाशों की सूची अधिसूचित की है। सरकार ने लिखत परक्राम्य अधिनियम 1881 की धारा-25 के अन्तर्गत (हरियाणा में न्यायिक अदालतों को छोडकऱ) राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले अवकाश भी अधिसूचित किए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है।
उन्होंने बताया कि अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्रतिष्ठित विभूतियों के जन्मदिवसों, पुण्य-तिथियों व त्यौहारों को सावर्जनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इनमें 2 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 30 जनवरी को बसंत पंचमी/ सर छोटू राम जयंती, 21 फरवरी को महाशिवरात्रि, 10 मार्च को होली, 23 मार्च को शहीदी दिवस/भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव शहीदी दिवस, 2 अप्रैल को रामनवमी, 6 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बी आर अम्बेडकर जयंती, 25 मई को ईद-उल-फितर / महाराणा प्रताप जयंती, 5 जून को संत कबीर जयंती, 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस, 3 अगस्त को रक्षा बंधन, 12 अगस्त को जन्माष्टमी, 23 सितंबर को शहीदी दिवस/हरियाणा वार हीरोज शहीदी दिवस, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती, 30 नवंबर को गुरू नानक जयंती, 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश शामिल है।
इसके अलावा, शनिवार व रविवार के दिन आने वाले त्यौहारों में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 9 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, 25 अप्रैल को परशुराम जयंती, 1 अगस्त को ईद-उल-जुल्हा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 17 अक्तूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 25 अक्तूबर को दशहरा, 31 अक्तूबर को महर्षि बाल्मिकी जयंती, 1 नवंबर को हरियाणा दिवस, 14 नवंबर को दिवाली और 15 नवंबर को विश्वकर्मा दिवस का अवकाश शामिल है।
इसके अतिरिक्त, वैकल्पिक अवकाश जिनमें से कर्मचारियों को कोई तीन अवकाश लेने की अनुमति होगी इनमें 18 फरवरी को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 10 अप्रैल को गुड फ्राईडे, 7 मई को बुध पूर्णिमा, 26 मई को गुरू अर्जुन देव शहीदी दिवस/शहीदी दिवस, 23 जुलाई को हरियाली तीज, 30 अगस्त को मुर्हरम, 30 अक्तूबर को मिलाद-उन-नबी या ईद-ई-मिलाद (प्रोफेट मोहम्मद जयंती), 4 नवंबर को करवाचौथ, 15 नवंबर को गौवर्धन पूजा, 20 नवंबर को छठ पूजा, 24 नवंबर को गुरू तेगबहादुर शहीदी दिवस/शहीदी दिवस, 26 दिसंबर को शहीद उधम सिंह जयंती शामिल है।

सरकार ने लिखत परक्राम्य अधिनियम 1881 की धारा-25 के अन्तर्गत (हरियाणा में न्यायिक अदालतों को छोडकऱ) राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाए जाने वाले अवकाश भी अधिसूचित किए हैं।  सभी रविवार के साथ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 9 फरवरी को गुरू रविदास जयंती, 21 फरवरी को महाशिवरात्रि, 10 मार्च को होली, 1 अप्रैल को बैंक खातों की वार्षिक क्लोजिंग की छुटी, 6 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बी आर अम्बेडकर जयंती, 7 मई को बुधपूर्णिमा, 25 मई को ईद-उल-फितर, 1 अगस्त को ईद-उल-जूहा (बकरीद), 12 अगस्त को जन्माष्टमी, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती, 25 अक्तूबर को दशहरा, 31 अक्तूबर को महर्षि बाल्मिकी जयंती, 14 नवंबर को दिवाली, 30 नवंबर को गुरू नानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस शामिल है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: