चंडीगढ़: हरियाणा के सबसे चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका ने 9 दिसंबर को मनाए गए भ्रष्टाचार विरोधी दिवस पर तंज कसते हुए बुधवार को एक ट्वीट किया है। खेमका ने ट्वीट में लिखा कि 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया। सच कहूं तो सच्चाई का अनुभव नहीं हुआ। क्या ऐसे आयोजनों से भ्रष्टाचार कम हो जाएगा? सिर्फ यही पता लगा लें कि आयोजन में कुल कितना खर्च हुआ।
बता दें कि इस दिन हरियाणा सरकार ने पंचकूला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन के मुख्यातिथि सीएम मनोहर लाल खट्टर थे। इस कार्यक्रम में कई बड़ी बातें भ्रष्टाचार को ख़त्म करने की कही गईं थीं। व्हाट्सएप नंबर दिया गया था कि कोई इस नंबर पर फोटो वीडियो भेजेगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी जो भ्रष्टाचार या अन्य गलत कामों में लिप्त होगा लेकिन व्हाटएप नंबर पर फोटो वीडियो भेजने वालों का कहना है वहां से कोई जबाब नहीं आ रहा है।
अशोक खेमका ने लिखा है कि 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया गया। सच कहूँ तो सच्चाई का अनुभव नहीं हुआ। क्या ऐसे आयोजनों से भ्रष्टाचार कम हो जाएगा? सिर्फ यही पता लगा लें कि आयोजन में कुल कितना खर्च हुआ।
इस देश के हर विभाग में खुद के चापलूस कर्मी ही अपने सहयोगियों के प्रताड़ित होने का कारण बने हुए हैं।यदि सभी एक सिद्धांत पर कार्यं करें तब ये भ्रष्ट नेता किसके माध्यम से ये सब करेंगे।
इन भ्रष्ट नेताओं के सबसे बड़े सहयोगी मात्र भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट हैं।
— ☝️ सच_के_साथ ☝️ (@macsingle75) December 11, 2019
Post A Comment:
0 comments: