Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्याज- अमित शाह ने बुलाई हाईलेवल बैठक, जल्द कम होंगे दाम

Group of Ministers meeting over onion prices, begins in Parliament
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: कई शहरों में 100 रूपये किलो से ज्यादा दाम पर बिक रही प्याज से देश के करोड़ों लोग परेशान हैं और अधिकतर घरों के किचन से  अब प्याज दूर हो गई है जिसके बाद विपक्ष केंद्र सरकार को घेर रहा है। इसी दौरान केंद्र में दो मंत्रियों के बेतुका बयानों ने भाजपा को और शर्मशार कर दिया है जिसे देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह अब ऐक्शन में आ गए हैं। जानकारी मिल रही है कि आज शाम गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई गई है। 
 मंत्रियों के समूह की इस अहम बैठक में अमित शाह के अलावा केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान, कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद होंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी शामिल होंगे. इस बैठक में प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए तुरंत कदम उठाने पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि अमित शाह का प्रयास होगा कि किसी भी हालत में प्याज के दामों पर रोक लगाईं जाए। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: