नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पत्थरबाज जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। लगभग एक दर्जन जिलों से बड़े प्रदर्शन की खबरें आ रहीं हैं। अब जानकारी मिल रही है कि फिरोजाबाद जिले में भी उपद्रवियों ने नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यहां पर उपद्रवियों ने पुलिस की करीब 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है । पुलिस इन उपद्रवियों पर काबू पाने की हर संभव कोशिश में जुटी हुई है।
अधिकतर प्रदर्शन आज जुमे की नमाज के बाद शुरू हुए और अचानक प्रदर्शनकारी पुलिस पर पत्थर बरसाने लगे। कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस चौकी को भी आग के हवाले कर दिया गया है।
Update/Firozabad: POLICE STATION, CARS & bikes were already set on fire before the protestors could begin their protest i.e. amid their Namaz. Now you know the perpetrators, charge them for ruining public property!— Aligarh Muslim University Journal. (@AMUJournal) December 20, 2019
Shall Yogi Ji Charge their own people? #Firozabad #Protest#AMU
Post A Comment:
0 comments: