नई दिल्ली: अबकी बार 67 पार का नारा देने वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार टुकड़े गैंग की समर्थक कही जाती है तभी अब तक जेएनयू के टुकड़े गैंग के हौसले बुलंद हैं। दिल्ली में जिस तरह छात्रों के साथ कुछ लोग बवाल मचा रहे हैं उससे अब केजरीवाल का 67 नारा शायद नारा ही रह जाए। केजरीवाल के नेता क्या करवा रहे हैं दिल्ली में उनके विधायक अमानतुल्लाह खान की करतूत देखें
#WATCH Earlier today AAP MLA Amanatullah Khan was seen in the area in Delhi where violent protests took place, police sources tell ANI that they are investigating elements that caused violence. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/3Guwak4sDJ— ANI (@ANI) December 15, 2019
राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन ने आज और हिंसक रूप धारण कर लिया है। प्रदर्शनकारियों ने साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में जमकर तांडव मचाया। 3 बसों और कुछ मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया। आग बुझाने के लिए तत्काल 4 दमकल वाहनों को भेजा गया लेकिन उग्र प्रदर्शनकारियों ने एक दमकल वाहन को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। 2 दमकलकर्मी जख्मी भी हुए हैं। सोशल मीडिया पर अब केजरीवाल सरकार घिर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने केजरीवाल से इस विधेयक पर उनका रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि ये करतूत केजरीवाल के टुकड़े गैंग की है। पहले भी उमर खालिद जामिया के छात्रों को भड़काते दिखा था। जिसे केजरीवाल ने पालकर रखा है।
दिल्ली केWhat are your intentions, @ArvindKejriwal? Come out clear on your stand regarding CAB, NRC, and today's act of incendiarism in South Delhi. pic.twitter.com/Qr3XySVx5k— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) December 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: