Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

टीम गठित कर अवैध खनन करने वालो पर ठोंको FIR: मूलचंद शर्मा

Haryana Transport Minister, Mr. Mool Chand Sharma
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

चंडीगढ़, 16 दिसंबर- हरियाणा के परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा, इसकी जांच के लिए आला अधिकारियों की टीम का गठन करने तथा आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए।
श्री शर्मा आज सोनीपत में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने एजेंडा में शामिल अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया। साथ ही उन्होंने एजेंडा से अलग आई शिकायतों के समाधान के लिए भी संंबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
सोनीपत की ईदगाह कालोनी के उस्मान ने ड्रेन नंबर-8 की मिट्टी को अवैध रूप से उठवाकर बेचने तथा अवैध खनन की शिकायत की, जिस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा।

हसनपुर के ग्रामीणों  ने जीटी रोड स्थित ढ़ाबा संचालकों के बारे में बताया  कि वे अपने ढ़ाबे का पानी पंचायती भूमि में छोड़ रहे हैं, जिससे भूजल दूषित होने के साथ वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। इस शिकायत की गंभीरता से सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि वे स्वयं इस मामले की जांच करें। इस मामले में निगमायुक्त ने कहा कि यहां एक एसटीपी का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कार्रवाई अति शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी।
इस मौके पर राई के विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी के अलावा समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: