नई दिल्ली: दिल्ली में दिसंबर में आग लगातार तांडव मचा रही है। इस महीने दो बड़े अग्निकांड में 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। एक दिन पहले एक मकान में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई थी और अब नरेला इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित दो फैक्ट्रियों में आग लग गई।
एक फैक्ट्री में आग की लपटों में घिर गए हैं जबकि दूसरे पर अग्निशमन अभियान चल रहा है। दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट के कारण ये आग लगी है। तीन कर्मचारियों के झुलसने की खबर है।
Post A Comment:
0 comments: