नई दिल्ली: चुनावों के समय नेताओं से चावल मांगने से पुलाव मिलता है। अवधी कवि रफीक शादानी ने काफी समय पहले कहा था कि जब नगीचे चुनाव आवत है, भात मांगो पुलाव आवत है। दिल्ली में जल्द चुनावी बिगुल बज जायेगा और बहुत जल्द आचार संहिता लग सकती है। आम आदमी पार्टी के चीफ एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दुबारा सत्ता में लौटने की पूरी तैयारी कर चुके हैं और आज उन्होंने अपने एक और वादा पूरा कर दिया। सीएम केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली में 100 फ्री WiFi हॉटस्पॉट 16 दिसम्बर से शुरू होंगे। आलनेवाले समय में 11,000 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा है कि दिल्ली दुनिया का पहला शहर बनने जा रहा है जहां फ्री WiFi हॉटस्पॉट का जाल पूरे शहर को कवर करेगा। इसी के साथ AAP की सरकार ने 2015 के मैनिफेस्टो का आखिरी वादा भी पूरा कर दिया है। विपक्ष के लोग सवाल उठा रहे हैं कि केजरीवाल ने चुनावों के समय ही अधिकतर वादे पूरे किये। पिछले चुनाव के बाद चार साल तक उन्होंने अधिकतर वादे नहीं पूरे किये थे। अब चुनावी साल में ऐसा कर रहे हैं। फिलहाल दिल्ली वालों के मूड की बात करें तो अधिकतर लोग केजरीवाल सरकार के कामकाज से खुश हैं। फिर वापसी संभव है क्यू कि विपक्ष के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। आने वाले डेढ़ महीने में केजरीवाल ने कोई बड़ी गलती न की तो दिल्ली में फिर आप की सरकार बन सकती है। भले ही पहले से कम सीटें मिलें।
Post A Comment:
0 comments: