पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए |
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में दिल्ली में भाजपा का झंडा बुलंद कर रहे पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता कपिल मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है जिसमे उन्होंने लिखा है कि परसो 11 बजे फ़ोन पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी फ़ोन करके कहा गया कि #CAA के समर्थन में बोलना बंद करो वरना मार डालेंगे, कॉल +4044 और +5065 नम्बर्स से आया, हत्या की धमकियां फेसबुक मैसेंजर पर भी दी जा रही हैं ,मैं नहीं डरता और #CAA के समर्थन में डंके की चोट पर बोलूंगा
परसो 11 बजे फ़ोन पर मुझे जान से मारने की धमकी दी गयी— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) December 24, 2019
फ़ोन करके कहा गया कि #CAA के समर्थन में बोलना बंद करो वरना मार डालेंगे
कॉल +4044 और +5065 नम्बर्स से आया
हत्या की धमकियां फेसबुक मैसेंजर पर भी दी जा रही हैं
मैं नहीं डरता और #CAA के समर्थन में डंके की चोट पर बोलूंगा
Post A Comment:
0 comments: