नई दिल्ली: निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी पर लटकाने के लिए अब तक सूत्रों द्वारा चल रही खबरें अब सबूत के साथ सामने आ रहीं हैं। तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (जेल) से जल्लाद (हैंगमैन) की मांग की थी। इस पर डीजी आनंद कुमार ने तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट को जवाब भेज दिया है। उन्होंने कहा कि जब जरूरत हो हमारे हैंगमैन को ले जाइए। हमारे पास दो हैंगमैन हैं। शॉर्ट नोटिस पर हम जल्लाद उपलब्ध करवा देंगे। न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने ये खुलासा किया है।
लगता है काउंट-डाउन स्टार्ट हो गया है।।— सोच बदलो_देश बदलेगा (@i_m_manjeet_) December 12, 2019
उधर जानकारी मिल रही है कि सभी चारों दोषियों को कल पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जायेगा। दोषियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होगी। कभी भी डेथ वारंट जारी किया जा सकता है। कल की सुनवाई में निर्भया की माँ और पिता भी मौजूद रहेंगे। इसके पहले जब सुनवाई हुई थी तब निर्भया की माँ रोने लगीं थीं और उन्होंने सवाल पूंछा था कि सवाल पूछा था कि कब दोषियों को फांसी होगी? अभी एक दोषी ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका लगाई है। राष्ट्रपति जी उस पर फैसला लेंगे। एक दोषी की दया याचिका खारिज होगी, फिर दूसरा डालेगा, फिर तीसरा डालेगा और आखिर में चौथा। से में केवल समय बर्बाद हो रहा है इसके बाद जज ने 13 दिसंबर को सभी दोषियों को पेश होने का आदेश दिया था। माना जा रहा है कि कल इस मामले की अंतिम पेशी है। 16 से 29 तारिख के अंदर कभी भी दोषियों को लटकाया जा सकता है।
Post A Comment:
0 comments: