फरीदाबाद: वार्ड-8 की सभी सेवर लाइनों को आने वाले एक दो महीनें में साफ़ करवा दिया जाएगा और इसका काम शुरू भी हो चुका है। ये कहना है पार्षद ममता चौधरी का जिन्होंने आज वार्ड-8 के सेक्टर 50 में बी ब्लाक मे सीवर सफ़ाई का कार्य युद्द स्तर पर शुरू करवाया।
इस मौके पर भाजपा नेता कविंद्र चौधरी ने बताया कि दो सुपर सूक्कर मशीन से गलियों व मेन रोड की सीवर सफ़ाई का कार्य चल रहा है ।बी ब्लाक में लगभग 5 साल पहले सीवर लाइन डाली गयी थी अभी तक लाइन चालु नहीं थी पर अब सीवर लाइन को चालु किया जा रहा है ।साथ साथ नालियों की गहराई भी कम करके नालीओ को साफ़ किया जा रहा है ।
कविंद्र चौधरी ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से वार्ड में पिछले लगभग तीन वर्षों में कई तरह के बड़े विकास कार्य करवाए गए हैं और अब भी विकास कार्य जारी हैं और आगे भी जारी रहेंगे। चौधरी ने कहा कि वार्ड के लोगों की हर समस्या जल्द से जल्द दूर कर दी जाएगी। वार्ड के लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Post A Comment:
0 comments: