Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विद्रोही ने सीएम और इंद्रजीत से पूंछा सवाल, रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिले में एक भी पुल क्यू नहीं बना?

Ved-Prakash-Vidrohi-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

1 दिसम्बर 2019 : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर व गुरूग्राम के सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह से सार्वनिक सवाल किया कि हरियाणा व केन्द्र में दोनो जगह पर भाजपा का शासन होने के बाद भी दक्षिणी हरियाणा के रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिले में एक भी ओवर ब्रिज का निर्माण क्यों नही हुआ और जो रेलवे ओवर ब्रिज कांग्रेस-यूपीए शासन में मंजूर हुए थे, उनका निर्माण होना तो दूर अभी तक उनकी ड्राईंग भी स्वीकृत नही हुई है। विद्रोही ने कहा कि रेवाड़ी-भाड़ावास रोड़ पर आये दिन एक-एक घंटे तक लोग फाटक के दोनो ओर खड़े रहते है और जाम लगा रहता है जिसका मूल कारण यह है कि विगत पांच सालों से इस रेेलवे लाईन पर स्वीकृत रेलवे ओवर ब्रिज किन्ही न किन्ही तकनीकी कारणों से बार-बार लटकाया जा रहा है। इस ओवर ब्रिज की हालत यह है कि अभी तक यह भी तय नही पाया है कि इसकी ड्राईंग क्या होगी। यही हालत महेन्द्रगढ़ रोड़ पर कुतुबपुर के पास रेवाडी-नारनौल रेलवे लाईन पर बनने वाले ओवर ब्रिज की है। रेवाडी-नारनौल रोड़ पाली रेलवे फाटक पर बनने वाला रेलवे ओवर ब्रिज भी पांच साल से अटका हुआ है। रेलवे ब्रिज की ड्राईंग को लेकर बार-बार फाईले रेलवे मंत्रालय व हरियाणा सरकार के बीच झूलती रहती है और स्थिति जस की तस बनी हुई है।

 विद्रोही ने कहा कि यही हालत जिला महेन्द्रगढ में बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिजों की है। सवाल उठता है कि हरियाणा और केन्द्र में एक ही पार्टी की सरकार होने और दक्षिणी हरियाणा के दिग्गज नेता राव इन्द्रजीत सिंह का केन्द्रीय केबिनेट में मंत्री होने के बाद भी हरियाणा सरकार व केन्द्र सरकार आपस में समन्वय क्यों नही बना पा रही। इसी तरह रेवाड़ी-हुडा बाईपास से झज्जर रोड़ से जोडने वाले सडक़ पर रेवाड़ी-रोहतक रेलवे लाईन और रेवाड़ी-पटौदी गुरूग्राम रेलवे लाईन पर बनने वाले ओवर ब्रिज जो कांग्रेस शासन में स्वीकृत भी हो चुके थे, विगत पांच सालों में उनकी ड्राईंग भी अटकी पड़ी है। वहीं विद्रोही ने पूछा कि विगत पांच सालों से गोठडा-पाली सैनिक स्कूल का भवन निर्माण क्यों अटका पड़ा है। आज से ठीक एक वर्ष पूर्व 29 नवम्बर 2018 को हरियाणा के तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने वादा किया था कि तीन माह के अंदर इस भवन निर्माण के लिए सरकार बजट दे देगी, लेकिन आज भी स्थिति ज्यों की त्यों है। विद्रोंही ने मांग की कि दक्षिणी हरियाणा में लम्बित पड़े रेलवे ओवर ब्रिजों व गोठडा-पाली सैनिक स्कूल भवन निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण करवाया जाये।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: