2 दिसम्बर 2019 : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि प्रदेश के बहुत से गांवों, शहरी मौहल्लों में बुजुर्गो को बुढापा पैंशन समय पर नही मिल रही है और बुुजुर्गो के जिला समाज कल्याण अधिकारियों के दफ्तरों में बार-बार दस्तक देने पर भी उनकी समस्याओं का समाधान नही किया जाता। विद्रोही नेे इसका उदाहरण देते हुए बताया कि महेन्द्रगढ़ जिले के गांव झूक के 200 बुजुर्गो को चार माह से बुढ़ापा पैंशन नही मिल रही। ग्राम झूक के बुजुर्ग ब्रहमदत्त के नेतृत्व में वे कई बार जिला समाज कल्याण अधिकारी नारनौल स्थित कार्यालय में पैंशन देने की गुहार कर चुके है। हर बार उन्हे पैंशन भेजने का आश्वासन दिया, पर एकबार भी आवश्वासन को पूरा नही किया गया।
विद्रोही ने कहा कि बुजुर्गो को चार माह से पैंशन से वंचित करना उनके साथ अन्याय है। बुजुर्गो को अपनी दवा अन्य कामो के लिए यदि पैंशन रूपी धन समय पर नही मिलता तो बुढ़ापा पैंशन का औचित्य ही क्या है? एक ओर भाजपा सरकार की सहयोगी जजपा ने हर माह बुढ़ापा पैंशन 5100 रूपये प्रति माह करने का वादा चुनाव में किया था, वहीं हालत यह है कि बुढ़ापा पैंशन भी आम बुजुर्गो को समय पर नही मिल रही है। विद्रोही नेे सरकार से आग्रह किया कि बुढ़ापा पैंशन हर बुजुर्ग को समय पर मिले और जहां पर जिन बुजुर्गो को समय पर पैंशन नही मिल रही है, वहां सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही तय करके उन्हे दंडित किया जाये। वहीं विद्रोही ने भाजपा-जजपा सरकार से मांग की कि अपने चुनाव वादे को पूरा करने प्रदेश में बुढ़ापा पैंशन तत्काल 5100 रूपये प्रति माह की जाये।
Post A Comment:
0 comments: