नई दिल्ली: पिछले जुमे पर हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए आज यूपी पुलिस काफी सतर्क थी। एक दर्जन से ज्यादा शहरों में इंटरनेट बंद किये गए थे। एक हफ्ते के अंदर उत्तर प्रदेश में काफी बदलाव देखने को मिला। पिछले जुमे पर नमाज पढ़ने के बाद कई जगहों पर पुलिस पर पत्थर बरसाए गए तो आज मुस्लिम समाज के लोग नमाज के बाद पुलिस को गुलाब का फूल देते दिखे। बांदा पुलिस ने कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि #bandapolice पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उसकी निष्पक्ष एवं उत्कृष्ट सेवाओं से प्रसन्न होकर सर्वर साहब की मस्जिद शहर बांदा में बाद नमाज पुष्प भेंट कर सम्मानित करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग एवं सहयोगीजन ।
आपको बता दें कि पिछले जुमे पर जमकर कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। तमाम पुलिसकर्मी जख्मी हुए। लगभग 19 प्रदर्शनकारियों की भी मौत हुई। कई शहरों में आगजनी और पत्थरबाजी हुई जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने दस हजार से ज्यादा लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने लगी। कइयों की दुकानें और मकान सील कर दिए गए। तमाम उपद्रवी उत्तर प्रदेश छोड़कर अन्य राज्यों में भाग गए। जिसका असर आज देखा गया जब पत्थर ने गुलाब का रूप ले लिया। सोशल मीडिया पर अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस की तारीफ करे रहे हैं। लोगों का अब भी कहना है कि योगी है तो यकीन है।
#bandapolice पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उसकी निष्पक्ष एवं उत्कृष्ट सेवाओं से प्रसन्न होकर सर्वर साहब की मस्जिद शहर बांदा में बाद नमाज पुष्प भेंट कर सम्मानित करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग एवं सहयोगीजन । @Uppolice @dgpup @digchitrakoot @ADGZonPrayagraj pic.twitter.com/FyQ2CkXo3B— Banda Police (@bandapolice) December 27, 2019
Post A Comment:
0 comments: