नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को स्कूटी पर बैठकर बिना हेलमेट चलने वाले कांग्रेसी नेता का पुलिस ने चालान काट दिया है। लखनऊ पुलिस ने बिना हेलमेट चलने पर 61 00 का चालान किया है।
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तार किये गये सेवानिवृत्त आईपीएस अफसर एस.आर. दारापुरी के परिजन से मुलाकात करने के लिये शनिवार को प्रियंका गांधी पार्टी मुख्यालय से निकली थीं. लेकिन लोहिया चौराहे पर उन्हें रोक लिया गया।
जिसके बाद प्रियंका ने आरोप लगाया था कि इस दौरान वो गाड़ी से उतरकर पैदल चलने लगी, तो उन्हें घेरा गया और एक महिला पुलिसकर्मी ने उनका गला दबाया. साथ ही धक्का भी दिया, जिससे वो गिर गई। इस दौरान प्रियंका गांधी एक पार्टी नेता के टू-व्हीलर से निकल पड़ी. इस दौरान ना ही कांग्रेस कार्यकर्ता और ना ही प्रियंका गांधी ने हेल्मेट पहना था. जिसके बाद अब लखनऊ पुलिस ने 61 00 का चालान किया है।
Post A Comment:
0 comments: