नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश हिंसा में योगी सरकार का सख्त ऐक्शन जारी है। जानकारी मिल रही है कि अब तक 50 उपद्रवियों की दुकानें सील कर दी गईं हैं। जिंतना नुक्सान हुआ है इन उपद्रवियों की दुकानें बेंचकर भरपाई की जाएगी। गोरखपुर पुलिस ने उपद्रवियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। लिखा गया है कि दिनांक 20.12.2019 को गोरखपुर में उपद्रवियों/पथराव करने वाले निम्न व्यक्ति चिन्हित/#Wanted है। इन व्यक्तियो की सूचना #gorakhpurpolice को दे, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा एवं उचित इनाम दिया जायेगा।
दिनांक 20.12.2019 को गोरखपुर में उपद्रवियों/पथराव करने वाले निम्न व्यक्ति चिन्हित/#Wanted है। इन व्यक्तियो की सूचना #gorakhpurpolice को दे, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा एवं उचित इनाम दिया जायेगा। @uppolice pic.twitter.com/7yFwhADt4b— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) December 21, 2019
Post A Comment:
0 comments: