नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में देश में मच बवाल को देख उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भी आज हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। जानकारी के मुताबिक़ दोपहर मऊ में हजारों प्रदर्शनकारियों ने जहां सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं शाम को भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने यहां वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। इन प्रदर्शनों के बीच यूपी सरकार ने अगले सात दिनों के लिए सभी डीएम, एसपी और एसएसपी को मुख्यालय छोड़कर ना जाने को कहा है। दिल्ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिर्टी विवाद के बाद यूपी के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
आज लख्ननऊ के नदवा कालेज में जमकर पत्थरबाजी हुई।
हरियाणा अब तक की टीम आज उत्तर प्रदेश में ही है और अपने सूत्रों की मानें तो अगर जल्द हिंसक प्रदर्शन न रुका तो योगी सरकार सख्त ऐक्शन लेने की तैयार हो रही है। आज सीएम ने बड़े पुलिस अधिकारीयों से बात की है। सुबह हम फरीदाबाद में थे जिसके बाद हम यूपी रवाना हुए इस दौरान हमने, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ जिलों में जगह-जगह पुलिस तैनात देखी और जहाँ ज्यादा बवाल संभव हैं वहां ज्यादा पुलिसबल तैनात है। अब तक सूत्रों द्वारा जो जानकारी हमें मिली है उसके मुताबिक कुछ सत्ता लोभी नेता अल्प समुदाय के लोगों को भड़काकर ये बवाल करवा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: