नई दिल्ली: गुरुवार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुई हिंसा के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि जो सरकारी संपत्ति जला रहे हैं। अन्य वाहनों में आग लगा रहे हैं उन्ही से जुर्माना वसूला जाएगा। उनकी संपत्ति नीलाम की जाएगी। इसके बाद भी उपद्रवी नहो मानें और कल जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुआ। वाहनों को आग के हवाले किया गया। एक पुलिस चौकी में आग लगाईं गई। अब जानकारी मिल रही है कि योगी का जुर्माना वसूलो अभियान शुरू हो गया है। कल ही एक उपद्रवी पर एक लाख 72 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
लखनऊ के डालीगंज में एक उपद्रवी को एक सप्ताह के भीतर 1 लाख 72 हजार ₹ सरकारी खजाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। उपद्रवी के कपड़े की दुकान पर तहसीलदार ने ताला जड़ दिया पैसा जमा न करने पर दुकान की नीलामी होगी। लखनऊ हिंसा में 200 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
Post A Comment:
0 comments: