नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिन के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाल में नागरिकता संशोधन के खिलाफ जो हिंसा हुई है और सार्वजनिक संपत्ति को जो नुकसान पहुँचाया गया है उसकी भरपाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। गोरखपुर के राष्ट्रीय जुबली इंटर कालेज में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुत्सित मंशा के साथ जिसने भी पब्लिक प्राॅपर्टी को आग लगाई है उस नुकसान की भरपाई भी उसी से होगी। प्राॅपर्टी की भरपाई की यह कार्रवाई युद्ध स्तर पर हो रही है।
एक खबर की मानें तो उत्तर प्रदेश में दंगा रोकने के लिए जितनी पुलिस की लाठियां टूटी हैं, उसके पैसे भी जुर्माने के रूप में दंगाइयों से वसूले जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि प्रदेश के नाइयों को भी आदेश दिए गए हैं कि कोई दंगाई भेष बदलवाने का प्रयास करे तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।
योगी जी का आदेश ;— naresh kumbhani (@nareshkumbhani) December 27, 2019
उत्तर प्रदेश में दंगा रोकने के लिए जितनी पुलिस की लाठियां टूटी हैं, उसके पैसे भी जुर्माने के रूप में दंगाइयों से वसूला जाये ।। 🤔😂😍 pic.twitter.com/hW29vsJpDM
Post A Comment:
0 comments: