नई दिल्ली: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह से गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर तीन करोड़ रूपये मांगने वाले दो लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने पार्टी फंड के नाम पर रणजीत सिंह के पास 20 दिसंबर को एक एप के जरिये काल किया था और कहा था कि अमित शाह पार्टी फंड में आपसे तीन करोड़ रूपये मांग रहे हैं।
जांच करने के बाद पता चला कि अमित शाह के यहाँ से ऐसा कोई फोन नहीं किया गया। पुलिस की स्पेशल टीम ने जगतार सिंह और उपकार सिंह नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी दोनों लोगों की भूमिका का खुलासा नहीं किया है। पुलिस की ओर से गिरफ्तार लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हो सकता है इन्होने और लोगों से भी ठगी की हो।
Post A Comment:
0 comments: