बाबैन, 21 दिस बर राकेश शर्मा: हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह ने शनिवार को बाबैन में पहुंचकर खेल मैदान का औचक निरीक्षण किया। खेल मंत्री ने बाबैन के खेल मैदान की खामियों को बारीकी से जांचा व वहां पर खेल रहे खिलाडिय़ों से भी बातचीत की। इस अवसर पर बाबैन के सरपंच सूर्य सैनी ने गांव में खेल स्टेडिय़म न होने की बात कही। सरपंच सुर्या सैनी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से बच्चे सुबह और शाम खेलने के लिए खेल मैदान बाबैन मे आते हैं पर खेल स्टेडियम न होने के कारण खिलाडिय़ों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
इस बात को संज्ञान में लेते हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने गांव के सरपंच को कहा कि यदि ग्राम पंचायत खेल स्टेडियम के लिए जगह उपलब्ध करवाती है तो जल्द ही बाबैन में खेल स्टेडियम बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों को सरकार द्वारा उचित सुविधाएं मुहैया करवा रही है ताकि हरियाणा प्रदेश का खिलाड़ी हरियाणा प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर उनके साथ अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: