नई दिल्ली: राज्यसभा में कल नागरिकता संशोधन बिल पास हुआ। कांग्रेस को उम्मीद थी कि शिवसेना राज्य सभा में बिल का विरोध करेगी और बिल के खिलाफ मतदान करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिवसेना ने कल नागरिकता संशोधन विधेयक पर राज्यसभा में वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया और वॉकआउट कर दिया। लोकसभा में सेना के सांसदों ने बिल के समर्थन में वोट दिया था। कांग्रेस हाइकमान महाराष्ट्र में अपनी सहयोगी शिवसेना के इस स्टैंड से खुश नहीं बताया जा रहा है। हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने कांग्रेस से अपील की है कि वो महाराष्ट्र में शिवसेना से गठबंधन तोड़ ले।
विद्रोही ने एक ट्वीट कर लिखा है कि कांग्रेस नेत्रत्तव अच्छी तरह से समझ ले @ShivSena #महाराष्ट्र सत्ता के लिए CMP नाम पर उसे बेवकूफ बना रही! शिवसेना हिन्दुत्त्व लाइन छोड़ने वाली नहीं! सत्ता के लिए कटटरवादी शिवसेना के साथ रहना भविष्य मे @INCIndia को भारी पड़ेगा! अब भी मौका @INCMaharashtra शिवसेना से गठंधन तोड़ ले!
कांग्रेस नेत्रत्तव अच्छी तरह से समझ ले @ShivSena #महाराष्ट्र सत्ता के लिए CMP नाम पर उसे बेवकूफ बना रही!— ved prakash vidrohi (@vpvidrohi) December 12, 2019
शिवसेना हिन्दुत्त्व लाइन छोड़ने वाली नहीं!
सत्ता के लिए कटटरवादी शिवसेना के साथ रहना भविष्य मे @INCIndia को भारी पड़ेगा!
अब भी मौका @INCMaharashtra शिवसेना से गठंधन तोड़ ले!
Post A Comment:
0 comments: