फरीदाबाद: शहर में धीरे-धीरे कोहरे का प्रकोप कम होने लगा है लेकिन कल रात्रि से ही पड़ रहे जमकर कोहरे के कारण सड़क पर वाहनों की रफ़्तार थम गई। अब बल्लबगढ़ से एक दुर्घटना की खबर आ रही है जहाँ एक कार नाले में समा गई। बल्लभगढ़ ऊंचा गांव पांच नंबर चुंगी के पास के नाले में ये हादसा हुआ।
सुबह सुबह 5 बजे धुंध के कारण कार नाले में गिर गई। प्रसाशन की लापरवाही का ये आलम हुआ। नाले के दोनों तरफ कोई भी दीवार या रैलिंग या कोई भी ऐसी चीज नहीं है। अगर किसी वाहन का संतुलन बिगड़ता है तो वो सीधा नाले में ही? इस सड़क पर चलें तो सावधान रहें।
Post A Comment:
0 comments: