फरीदाबाद: पूरे जिले में राशन माफियाओं ने हद कर रखी है। सरकार हर माह राशन भेजती है लेकिन तमाम राशन डिपो पर गरीबों को हर महीने राशन नहीं मिल रहा है जिससे जिले के लाखों गरीब परेशान हैं। फरीदाबाद के निवासी सोनू सिंह के मुताबिक़ सिडोला, बदरपूर सैद, जसाना, आमीपूर, सिडाक, ताजूपूर व ओर भी कई गावों मे राशन डिपो होल्डर राशन का बडे पैमाने पर घपला कर रहे है । सोनू ने कई वीडियो भेजा है जिसमे लोग कह रहे हैं कि पैसे लेकर राशन कार्ड तो बना दिए जाते हैं लेकिन राशन समय पर नहीं मिलता।
यही हाल ओल्ड फरीदाबाद की कई कालोनियों और बड़खल विधानसभा क्षेत्र की कई बस्तियों का है। हरियाणा सरकार गरीबों को दो रूपये प्रति किलो के हिसाब से गेंहूं भेज रही है लेकिन गरीबों को दो रूपये मिलने वाले राशन को माफिया 20 रूपये किलो बेंच ले रहे हैं। कहीं कहीं दूसरे महीने में गरीबों को राशन दिया जा रहा है तो कहीं कई-कई महीने लगातार नहीं दिया जा रहा है। हरियाणा सरकार के ऑनलाइन सिस्टम को ठेंगा दिखा माफिया हर महीने करोड़ों का राशन ब्लैक में बेंच रहे हैं। उपभोक्ताओं से कई-कई बार अंगूठा लगवा लिया जाता है और उन्हें कई कई महीने बाद राशन दिया जाता है। हाल में ओल्ड फरीदाबाद के एक राशन माफिया के खिलाफ पुलिस कमिश्नर दफ्तर में लिखित शिकायत दी गई लेकिन शिकायत न जाने किस कूड़े की टोकरी में डाल दी गई अब तक पता नहीं चल सका है। शिकायत एक वकील ने किया था जिनका कहना है कि लगता है पुलिस के कुछ अधिकारी भी इस खेल में शामिल हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि दिसंबर तक उनकी शिकायत पर माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वो सैकड़ों उपभोक्ताओं को लेकर अम्बाला पहुंचेंगे जहाँ गृह मंत्री अनिल विज से शिकायत करेंगे। उनका कहना है कि पूरे फरीदाबाद में राशन माफिया इस तरह से लोगों का राशन खा रहे हैं और उन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिसे देख लगता है। पूरा सिस्टम भ्रष्ट हो चुका है। कुछ और वीडियो देखें, पहले भी आपने दर्जनों वीडियो देखा होगा, लगता है सिस्टम भैंस हो चुका जिसके सामने बीन बजाने से कोई फायदा फरीदाबाद के गरीबों को नहीं मिल रहा है।
Post A Comment:
0 comments: