नई दिल्ली: नागरिकता बिल पर हमलावर रुख अपना रही कांग्रेस की राह अब उनके पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रोक दी है और अब कांग्रेस ही घिरने लगी है। राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान पर अब भाजपा हमलावर हो गई है। अब कांग्रेस को खुद अपने नेता का बचाव करना पड़ रहा है। सेशन के आखिरी दिन आज बीजेपी की महिला सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर हंगामा किया। भाजपा की महिला सांसदों स्मृति इरानी, लॉकेट चटर्जी और अन्य सांसदों ने राहुल के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की। बीजेपी की ओर से राहुल गांधी की माफी की मांग की गई।
स्मृति इरानी ने कहा कि गांधी खानदान के बेटे ने, सदन के सांसद ने महिला के बलात्कार का आह्वान किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल के बयान को आहत करनेवाला बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग सदन में रहने लायक नहीं हैं। बीजेपी ने स्पीकर से राहुल की सदस्यता रद्द करने की मांग की जबकि कांग्रेस ने बोलने का मौका देने का अनुरोध किया। सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी के बयान पर उनकी किरकिरी हो रही है।‘चौकीदार चोर है’ की अपार सफलता के बाद, कांग्रेस का नया नारा - रेप इन इंडिया! रैली में श्रोताओं का उत्साह तो इस नारे पर भी उतना ही है, जितना ‘चौकीदार चोर है’ बोलने पर दिखता था. pic.twitter.com/maLhYkjTJF— रोहित सरदाना (@sardanarohit) December 13, 2019
ये इटली वाले भारत को बदनाम करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ते 😂😂— Aƴʋsʜ ●ʰᵗL🚩 (@up32wale) December 13, 2019
Post A Comment:
0 comments: