नई दिल्ली: हैदराबाद एनकाउंटर के बाद कुछ राजनीतिक गिद्ध बिलबिलाये हुए हैं वरना देश में सब ठीक है। हर कोई पुलिस की तारीफ़ कर रहा है। बहन बेटियां हर घर में हैं और लोग बहन बेटियों का दर्द समझते हैं। कुछ नेताओं को बहन बेटियों का दर्द नहीं दिख रहा है। जिस बेटी को दरिंदों ने नोचा और जलाया उस बेटी का दर्द नहीं दिख रहा है।
पुलिस को दर्द दिखा और चारों दरिंदों का काम तमाम हो गया। जो लोग बिलबिलाये हुए हैं उन्हें और मिर्ची लग सकती है क्यू कि अभी तक पुलिस पर फूल बरसाए जा रहे थे और अब महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को राखी भी बांधना शुरू कर दिया है। जो बिलबिलायें हैं उन्हें लताड़ मिल रही है।
Hyderabad: Neigbours of the woman veterinarian, tie rakhi to Police personnel after the four accused were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/ltNsBLOPO6— ANI (@ANI) December 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: