नई दिल्ली: देश में ऐसे तमाम लोग हैं जो अपने पालतू पशुओं को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और परिवार के सदस्यों के जैसे ही उनकी देख भाल करते हैं। हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले रविंद्र वत्स कल दिल्ली में एक अजीब दावत का कार्ड लेकर पहुंचे। पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा के दिल्ली आवास पर कार्ड लेकर पहुंचे रविंद्र वत्स ने उन्हें बताया कि वो अपने कटड़े राका बुल का पहला जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा को कार्ड दिया। 19 दिसंबर को ये जन्मदिन मनाया जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
रोज़ की तरह आज भी दिल्ली निवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आये आगंतुको से मुलाक़ात की।
इस दौरान डोभ निवासी भाई रविन्द्र वत्स ने राका बुल (काटड़ा) के प्रथम जन्म-दिवस का निमंत्रण दिया।भाई रविन्द्र राका काटडे को अपने परिवार का हिस्सा मानते है और यह हमारे प्रदेश की खूबसूरत संस्कृति है
रोज़ की तरह आज भी दिल्ली निवास पर प्रदेश के कोने-कोने से आये आगंतुको से मुलाक़ात की।इस दौरान डोभ निवासी भाई रविन्द्र वत्स ने राका बुल (काटड़ा) के प्रथम जन्म-दिवस का निमंत्रण दिया।भाई रविन्द्र राका काटडे को अपने परिवार का हिस्सा मानते है और यह हमारे प्रदेश की खूबसूरत संस्कृति है pic.twitter.com/hcj4Ar2Saz
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 11, 2019
Post A Comment:
0 comments: