चंडीगढ़: पिछले हफ्ते से हरियाणा में सर्दी अपना रंग दिखा रही है। कई जिलों का न्यूनतम तापमान शिमला से भी ज्यादा गिर गया। नारनौल, कैथल, हिसार जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुँच गया। आने वाले तीन-चार दिनों के अंदर हरियाणा के कई जिलों में सर्दी और बढ़ेगी क्यू कि अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की सम्भावना जताई गई है। कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक़ 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद तापमान में और गिरावट हो सकती है। 15 दिसंबर के बाद कई जिलों में कोहरे का आगमन हो सकता है।
Post A Comment:
0 comments: