नई दिल्ली: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक़ आज राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में जमकर ओलावृष्टि हुई है और हरियाणा के कई जिलों में शाम को बारिश हो रही है। ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों, जौ आदि की फसल को नुकसान होने की आशंका है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश में भारी बारिश और ओलावृष्टि से चिंता जताते हुए लिखा है कि मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा और ओले गिर रहे हैं। मैं चिंतित हूं कि यह कुसमय की वर्षा और ओले अन्नदाता के लिए नई कठिनाइयां न खड़ी कर दें। प्रशासन और सरकार से अपील करता हूं कि तत्काल प्रभाव से राहत देने के लिए कदम उठायें अन्यथा किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।
मैं जानता हूं कि मध्यप्रदेश में हुई इस असमय वर्षा और ओलावृष्टि ने किसानों को चिंतित कर दिया है। खासकर मालवा और निमाड़ के वे किसान अधिक परेशान हैं, जिनके प्याज बाहर पड़े हैं। मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि समस्या के विकराल होने की प्रतीक्षा न करें, तत्काल किसानों को राहत दें।
मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा और ओले गिर रहे हैं। मैं चिंतित हूं कि यह कुसमय की वर्षा और ओले अन्नदाता के लिए नई कठिनाइयां न खड़ी कर दें। प्रशासन और सरकार से अपील करता हूं कि तत्काल प्रभाव से राहत देने के लिए कदम उठायें अन्यथा किसानों को भारी नुकसान हो सकता है।— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2019
वहीं राजस्थान के कई जिलों में लगभग 20 मिनट तक ओले पड़े और जमीन पूरी तरह से सफ़ेद हो गई। हरियाणा के कई जिलों में इस समय बारिश हो रही है और ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग के पहले ही आशंका जताई थी कि 12-13 दिसंबर को बारिश और ओले पड़ सके हैं। फरीदाबाद के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश की सूचना है।
Post A Comment:
0 comments: