नई दिल्ली: मेक इन इंडिया के साथ रेप इन इंडिया जोड़ने पर भाजपा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आक्रामक हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर राहुल गांधी को घेरा है। मनोहर लाल ने लिखा है कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अपनी ओछी राजनीति का आधार बनाना राहुल गांधी की संकीर्ण मानसिकता और कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाता है। जनता द्वारा नकारे जाने पर राहुल गांधी अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं, उन्हें अपने इस शर्मनाक बयान पर क्षमा मांगनी चाहिए।
बलात्कार जैसे जघन्य अपराध को अपनी ओछी राजनीति का आधार बनाना राहुल गांधी की संकीर्ण मानसिकता और कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाता है।जनता द्वारा नकारे जाने पर राहुल गांधी अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं, उन्हें अपने इस शर्मनाक बयान पर क्षमा मांगनी चाहिए। https://t.co/WmK6E5w4UA
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 13, 2019
संसद में आज इस मामले पर जमकर बवाल हुआ। भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी से माफी मांगने की बात की तो राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। राहुल गांधी ने कहा, 'मैं इनसे कभी माफी नहीं मांगूंगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था। ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी वाले हल्ला कर रहे हैं। मेक इन इंडिया की बात प्रधानमंत्री ने की थी तो मैंने रेप इन इंडिया कहा है। अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो पोस्ट किया है।
चाणक्य ने सही कहा था...— Anoop Pratap Singh 💯% FB 4k (@aps2651) December 13, 2019
"विदेशी महिला से जन्मा पुत्र कभी देशभक्त नही हो सकता" - सांसद#RahulGandhi #IndiansAreNotRapists
Post A Comment:
0 comments: