नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के बाद पूर्व गृह एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम जल्द जेल से बाहर आ जायेंगे और माना जा रहा है कि कल वो संसद सत्र में भी हिस्सा ले सकते हैं। चिदंबरम को जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी काफी खुश दिख रहे हैं।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा कि पी चिदंबरम को 106 दिन कैद में रखना बदला लेने जैसा था। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी, जिसकी मुझे खुशी है। मुझे भरोसा है कि सही ट्रायल में वह अपनी बेगुनाही साबित जरूर करेंगे। राहुल गांधी के ट्वीट पर लोग मजे भी ले रहे हैं और लिख रहे हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ घोटालेबाज 100 से ज्यादा दिन तिहाड़ में गुजराने के बाद, जमानत पर बाहर आये हैं। मजे की बात ये है कि कांग्रेसी इसको जश्न समझ रहे हैं। पढ़ें कुछ कमेंट्स
बताओ इनका वित्तमंत्री जेल जाता है... फिर जमानत पर बाहर आ रहा है... और ये खुशियां मना रहे हैं..— आर्या (अखंडभारत) (@sauhem26) December 4, 2019
जैसे आजादी कि लड़ाई में जेल गए हो...
बड़ी विडंबना है...
गमलोमें गोबी उगाकर केसे करोडपति बना जाता है ये @SrBachchan
के शो के बाद @PChidambaram_IN
शो ऑनएर होगा...😂🥦
बताओ इनका वित्तमंत्री जेल जाता है... फिर जमानत पर बाहर आ रहा है... और ये खुशियां मना रहे हैं..— आर्या (अखंडभारत) (@sauhem26) December 4, 2019
जैसे आजादी कि लड़ाई में जेल गए हो...
बड़ी विडंबना है...
गमलोमें गोबी उगाकर केसे करोडपति बना जाता है ये @SrBachchan
के शो के बाद @PChidambaram_IN
शो ऑनएर होगा...😂🥦
तू भी बेल पर है , जीजा बेल पर , मां बेल पर , और कई नेता बेल पर है , और तू खुशी भी हो रहा है बेल पर होने के बावजूद— मनु देव भारत (@manudev1991) December 4, 2019
Post A Comment:
0 comments: