नई दिल्ली: लगभग 10 दिन पहले हैदराबाद में देर रात एक महिला डॉक्टर महिला के साथ गैंग रेप करने वाले आरोपियों का आज एनकाऊंटर करने पर हरियाणा के रोहतक के पिज्जा बीन रेस्टोरेंट ने कल 5 लाख रुपए का इनाम हैदराबाद पुलिस को दिया था। अब हरियाणा की एक संस्था ने भी बड़ा एलान करते हुए एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मियों को एक- एक लाख का इनाम देने का एलान किया है। राह ग्रुप ने ये एलान किया है।
राह ग्रुप के राष्ट्रीय चेयरमैन व केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ ने कहा है कि हैदराबाद पुलिस का यह कदम देश में बेटियों की इज्जत से खेलने की सोच रखने वालों के लिए एक सबक के रुप में मिसाल बन जाएगा। देखें ये वीडियो
हैदराबाद एनकाउंटर में शामिल सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को एक-एक लाख रुपये का इनाम देगी हिसार की राह ग्रुप फाउंडेशन #Encounter #DrPriyankaReddy #DishaCase #DeathForRapists pic.twitter.com/I34OvirzYD— chopaltv (@chopaltv2) December 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: