फरीदाबाद: नेपाल में 13वें साउथ एशियन गेम्स में बल्लबगढ़ की छात्रा राधा भाटी ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर फरीदाबाद का नाम पूरे देश में रोशन किया है। राधा भाटी बल्लबगढ़ की चावला कालोनी में रहने वाले शिव कुमार भाटी की पुत्री हैं। राधा भाटी के घर लौटने पर स्थानीय पार्षद दीपक चौधरी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर दीपक चौधरी ने कहा कि चावला कालोनी की बिटिया इस मुकाम तक पहुँच गई जिसे लेकर वो बहुत खुश हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि एक न एक दिन ये बेटी स्वर्ण पदक जीत फरीदाबाद ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करेगी।
दीपक चौधरी ने राधा भाटी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मेरे लायक जो भी हो सकेगा मैं इस बिटिया के लिए करूंगा और उन्होंने राधा भाटी के पिता शिव कुमार भाटी को आश्वाशन दिया कि बिटिया के कदम आगे बढ़ते रहें और कोई समस्या हो तो वो उसका समाधान करेंगे। इस मौके पर चावला कालोनी में अन्य लोगों ने भी राधा भाटी का स्वागत करते हुए उनका हैसला बढ़ाया।
Post A Comment:
0 comments: