फरीदाबाद: आदर्श नगर RWA प्रधान राजू धारीवाल ने लवकेश उर्फ़ लक्की सिंगला एडवोकेट को RWA सचिव नियुक्त किया, और क्षेत्र में कल्याणकारी गतिविधियां चलाने की बात की। इस अवसर पर लक्की सिंगला ने बताया कि RWA की समस्याओं को मिलकर निपटाया जायेगा और जन कल्याण की गतिविधियां चलायी जाएँगी, और क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जायेगा,इस दी गयी जिम्मेवारी के लिए RWA प्रधान राजू धारीवाल व पूरी RWA सदस्यो का धन्यवाद किया।।
लक्की सिंगला एडवोकेट RWA के सचिव नियुक्त
RWA-Faridabad-news
Post A Comment:
0 comments: