रोहतक,30 दिसम्बर। हर्षित सैनी - उत्तरी भारत की सभ्यता, संस्कृति व खाप पंचायतों के सामाजिक ताने बाने को दर्शाती हिंदी फीचर फिल्म प्यार बनाम खाप पंचायत तीन जनवरी को रोहतक सहित देश के प्रमुख सिनेमाघरों में लगने जा रही है।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए संयोजक जसबीर सिंह मलिक ने बताया कि दिशा इंटरनेशनल आर्ट के बैनर के तले बनी इस फिल्म को दिल्ली फिल्म एसोशियशन के अध्यक्ष व हिंदी फिल्मों के निर्माता बाबा आर.के. देव ने बनाया है। मुंबई के सुप्रसिद्ध फिल्मों के निर्देशक शंभू पण्डित ने निर्देशित किया है।
उन्होंने बताया कि फिल्म की स्टार कास्ट व निर्माता निर्देशक जाट भवन रोहतक आ रहे हैं, जहां वे खाप पंचायतों को संबोधित कर फिल्म के विषय के बारे में बताएंगे व अगली फिल्म की घोषणा भी करेंगे। कल ही जाट भवन में उनकी अगली फिल्म के लिए नवोदित कलाकारों के आडिशन लिए जाएंगे, जिसकी किसी तरह कोई फीस नहीं है।
जसबीर सिंह मलिक ने कहा कि यह हरियाणा के उभरते हुए कलाकारों के लिए सुनहरा अवसर भी है। अब समय आ गया है हरियाणा में भी फिल्म जगत को संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनानी चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: