नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में सबसे ज्यादा दिल्ली में बवाल हुआ और अब भी लाल किले पर भारी प्रदर्शन हो रहा है। इस प्रदर्शन और बवाल के जन्मदाता वही हैं जिन्होंने टुकड़े गैंग के खिलाफ पुलिस की चार्जशीट पर हस्ताक्षर नहीं किये जिसके बाद टुकड़े गैंग के हौसले बढ़ गए और बवाल हो रहा है। लाल किला इलाके में धारा 144 लगी है लेकिन टुकड़े गैंग इस धारा की धज्जिया उड़ा रहा है और हजारों लोग लाल किले पर प्रदर्शन करने पहुँच। धक्कामुक्की के बाद पुलिस ने कइयों को हिरासत में लिया है।
#delhi Yogendra Yadav being detained at Lal Quila. Protestors chant inquilab zindabad! #CAA_NRC #CAAProtest. pic.twitter.com/9iO2WBapse— Mitali (@Just_Screams) December 19, 2019
वामपथी देश के नियम क़ानून को शायद नहीं मानते तभी ऐसा हो रहा है। कुछ नकारे गए नेता वामपंथियों के भारत बंद का साथ दे रहे हैं। कभी बड़ा नेता बनने का सपना देख रहे योगेंद्र यादव भी लाल किले पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे जिन्हे हिरासत में लिया गया है। अब तक 14 मेट्रो स्टेशन बंद किये जा चुके हैं। देखें कैसे उड़ाई जा रही हैं धारा 144 की धज्जियाँ
#WATCH Large number of protesters in Delhi's Red Fort area where Section 144 has been imposed. #CitizenshipAct pic.twitter.com/tH5j4dJjTZ— ANI (@ANI) December 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: