नई दिल्ली: पिछले हफ्ते लिखी गई कहानी उसी हिसाब से चल रही है। कहानी के मुताबिक नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर अल्प संख्यकों को भड़काया जाए। इतना भड़काया जाये कि कम से कम 15 मौतें हो जाएँ फिर उनकी लाशों पर राजनीति चमकाई जाए। शुक्रवार की हिंसा में अब तक 20 से ज्यादा मौतें हों चुकी हैं। नेताओं का काम पूरा हो गया और अब नेता वहां पहुँचने लगे हैं जहाँ के लोग इस हिंसा में जान गंवा चुके हैं।
हैरानी की बात ये है कि इन नेताओं ने एक भी ऐसा ट्वीट या बयान नहीं दिया जिनमे इन्होने शान्ति बनाये रखने की अपील की हो। आज की दिल्ली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग किस तरह अपने स्वार्थ के लिए, अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं, ये आपने पिछले हफ्ते भी देखा है। जो बयान दिए गए, झूठे विडियो, उकसाने वाली बातें कही गईं, उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने सोशल मीडिया में डालकर भ्रम और आग फैलाने का गुनाह किया है।
अब सूचना मिल रही है लिखी गई कहानी के मुताबिक़ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुँच चुकी हैं जहां हिंसा के दौरान मारे गए अनस के परिवार से मिल रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग कैसे प्रियंका गांधी को घेर रहे हैं पढ़ें। लोगों का कहना है कि राजनीति चमकाने का खेल अब शुरू हो गया है।
@priyankagandhi आपके पार्टी के बहकावे मे आकर ही जान गई हैं उसकी, भगवान आपको कभी माफ नही करेंगा— Pankaj Palaspagar (@BabaluBJP) December 22, 2019
@priyankagandhi का गांधी परिवार ही नालायक है... इनकी अम्मा भी बाटला हाउस एनकाउंटर के आतंकवादियों की याद में फूट फूट कर रोई थी...— Nikhil Tiwari (@nikhiltiwari07) December 22, 2019
कांग्रेस का हाथ, #दंगाइयों के साथ
#IndiaSupportsCAA_NRC
Post A Comment:
0 comments: