नई दिल्ली: देश में मंहगाई अब फिर डायन बनती जा रही है, खाने पीने की चीजों सहित मोबाइल कंपनियों के प्लान लगभग 40 फीसदी बढ़ गए। कई महीने से रुला रहे प्याज के दाम के बाद अब आलू के दाम भी आसमान पर चढ़ते जा रहे हैं। पिछले 10 दिनों में इसके रीटेल दाम 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं और यह 40-50 रुपये किलो बिक रहा है। पिछले साल दिसंबर के मुकाबले इसकी कीमतें दो से तीन गुना तक बढ़ी हैं। हालांकि आलू कारोबारी इसे अस्थाई ट्रेंड बता रहे हैं। कीमतें कुछ दिनों में सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है।
थोक में देश की कई बड़ी सब्जी मंडियों आलू 150 रूपये प्रति पांच किलो तक पहुँच गए हैं। कई अन्य सब्जियों के दाम भी एक हफ्ते में काफी बढ़ चुके हैं। आने वाले दिनों में मंहगाई से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है दालों के दाम भी अब उबाल मारने लगे हैं। सत्ता और विपक्ष अन्य मुद्दों पर उलझा हुआ है। जनता मंहगाई की मार झेल रही है।
Post A Comment:
0 comments: