नई दिल्ली- निर्भया केस के आरोपियों को जल्द फांसी की सजा सुनाई जाये, उन्हें फांसी पर मैं लटकाऊँगा। ये कहना है पवन जल्लाद का जो हैदराबाद गैंगरेप केस से काफी दुखी हैं जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अगर निर्भया केस के आरोपियों को समय से फंदे पर लटका दिया जाता तो हैदराबाद केस न होता। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोपियों को जब तक जल्द सजा नहीं मिलेगी तब तक समाज में ऐसी वारदातें होती रहेंगी। उन्होंने कहा कि निर्भया केस के आरोपियों को न जाने जेल में पालकर क्यू रखा गया है।
उन्होंने कहा कि मैं तैयार बैठा हूँ और इन्तजार कर रहा हूँ कि निर्भया के आरोपियों को डेथ वारंट मिले और मैं तिहाड़ पहुंचूं और उन्हें फांसी पर लटकाऊँ। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी पवन खानदानी जल्लाद हैं। इनके पिता मम्मू जल्लाद थे, दादा कालू जल्लाद थे और परदादा लक्ष्मण जल्लाद थे। पवन के दादा कालू जल्लाद कई खूंखार मुजरिमों को फांसी पर लटका चुके हैं। कल मीडिया में खबर आई कि निर्भया केस के दरिंदों को फांसी पर लटकाने के लिए जल्लाद ढूंढें जा रहे हैं जिसके बाद पवन का ये बयान आया है।
Post A Comment:
0 comments: